वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के चर्चित बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में दर्शन पूजन के बाद तेज प्रताप ने काशी के कोतवाल कालभैरव के मंदिर में भी मत्था टेका।
हालांकि दर्शन पूजन के बाद कालभैरव मंदिर से बाहर निकले तेज प्रताप मीडिया कर्मियों से बातचीत में बचते रहे। पत्रकारों के कुरेदने पर कहा, “पार्टी के मुखिया और पिताजी के स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए बाबा से प्रार्थना किया।” बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। पत्नी ऐश्वर्या राय से विवाद के बाद अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले तेज प्रताप विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए रवाना हो गये।
गौरतलब है कि पत्नी ऐश्वर्य राय से विवाद और अलग होने के फैसले के बाद तेज प्रताप अलग-अलग रूप में सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते हैं। सावन में कभी शिव का रूप धरते है तो कभी ब्रज में दिवाली मनाते हैं। छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मनमुटाव को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं।