फैमिली कोर्ट में हाजिर हुये तेजप्रताप और ऐश्वर्या

0

ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में दिये गये अपने आवेदन में तेजप्रताप यादव पर नशा करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाये थे।



पटना, 08 अगस्त (हि.स.)। लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने के मामले में गवाही देने के लिए पटना सिविल कोर्ट पहुंचे। उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अपने पिता चंद्रिका राय और पूर्णिमा राय के साथ हाजिर हुईं। ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में दिये गये अपने आवेदन में तेजप्रताप यादव पर नशा करने समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाये थे।

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या राय से पहले तलाक की मांग करते हुये तेजप्रताप यादव ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। उनका कहना था कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रह सकते क्योंकि वह आधुनिक लड़की है जबकि वह एक साधारण इंसान हैं। ऐश्वर्या के साथ वह घुटन महसूस कर रहे हैं। परिवार की ओर से तेजप्रताप यादव पर लगातार ऐश्वर्या के साथ सुलह करने का दबाव बन रहा था लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *