तकनीकी शिक्षा हिंदी में हो, इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा :जिवेश मिश्रा

0

ब्लॉक स्तर तक नहीं खोले जायेंगे आईटीआई



पटना, 04 मार्च (हि.स.)।बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के दसवें दिन नरकटियागंज विधानसभा से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा के प्रश्नों के उत्तर में श्रम संसाधन मंत्री जिवेश मिश्रा ने विधानसभा में जानकारी दी कि प्रखंड स्तर पर आईटीआई खोलने का सरकार का कोई इरादा नहीं है, सभी अनुमंडल में आईटीआई खोल रखा गया है। बिहटा में वीमेन स्किल इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा हिंदी में हो, इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य में नई लाइब्रेरी नीति बनाई जाएगी। सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) को महत्व दिया जाएगा।

150 सब्जी बिक्री केंद्रों का क्या हुआ

बिहार विधान परिषद में ध्यानाकर्षण के तहत सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार और रामचंद्र पूर्वे ने संयुक्त रूप से पूछा कि पटना शहर में ही 150 सब्जी बिक्री केंद्र खुलने थे। सब्जी बिक्री केंद्र के लिए स्थानीय प्रशासन निकाय को स्थल उपलब्ध कराना था, लेकिन अभी तक एक भी सब्जी बिक्री केंद्र के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। सवाल के जवाब में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह नई योजना है इस पर काम हो रहा है। शून्यकाल में प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोरोना टीका से जुड़ा मामला उठाया। कहा- कई लोगों को बिना टीका लिए ही लौटना पड़ा। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी विधायक, पार्षदों का टीकाकरण सोमवार से शनिवार को आईजीआईएमएस में आयोजित किया जा रहा है। सुबह 9:00 से 11:00 के बीच और फिर दोपहर 1:00 से 7:00 के बीच जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।

पटना के पार्कों का मुद्दा उठा

बिहार विधान परिषद में केदार पांडेय ने सवाल पूछा कि पटना शहर के लगभग 70 पार्कों की देखरेख की जवाबदेही वन पर्यावरण विभाग को दी गई है। संजय गांधी जैविक उद्यान पटना को छोड़कर सभी पार्कों में शौचालय निर्माण की व्यवस्था नहीं है। बिहार विधान परिषद में राजद के रामचंद्र पूर्वे ने बिहार में बाइक चोरी का मामला उठाया।

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र की कार्यवाही की शुरुआत में ही विपक्ष का हंगामा तेज हो गया। भूमिहीनों को जमीन देने की मांग पर राजद विधायक हंगामा करने लगे। सीपीआई-एमएल के विधायक विधानसभा के बाहर बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिखे। भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर माले विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। माले विधायक बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिश में संपूर्णता की मांग कर रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *