भारतीय टीम को झटका, सलामी बल्लेबाज धवन चोटिल

0

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते समय धवन गिर गए और उनका घुटना बुरी तरह जख्मी हो गया।



नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम के ऐलान से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग के मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते समय धवन गिर गए और उनका घुटना बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
धवन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तीन फोटो शेयर की है, जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा, ‘हम गिरते हैं, टूटते हैं लेकिन फिर खड़े हो जाते हैं। जख्म भरते हैं और हम वापसी करते हैं। इस दौरान एकमात्र चीज जिसपर आपका नियंत्रण होता है वह है कि इस तरह की स्थिती में आप किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। अगर आप हर स्थिति में खुश और सकारात्मक रहेंगे तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से आसानी से बाहर आ सकते हैं। 4-5 दिनों में ठीक होकर मैदान पर वापसी करूंगा।’
उल्लेखनीय है कि अगले महीने दिसम्बर में वेस्टइंडीज टीम भारत दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने भारत आएगी। यह श्रृंखला धवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि पिछले कुछ समय से धवन बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में क्रमश: 41, 31, 19 रन बनाए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *