बेंगलुरु की ‘बारिश’ में फिसली टीम इंडिया …
बेंगलुरु में बारिश क्या आई, एम चिन्नास्वामी की पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाज ऐसे फिसले कि किवी गेंदबाज भी देखते रह गए । स्टेडियम से लेकर अपने-अपने टीवी और मोबाइल स्क्रीन से चिपके लाखों क्रिकेट प्रेमी भी हैरान परेशान रहे कि ये हो क्या रहा है ? पांच बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए ।
चार सिंगल डिजिट में ही निपट गए और दो किसी तरह दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे। इस तरह पूरी टीम छियालिस रन बनाकर पवेलियन लौट गई । इसके साथ ही रोहित के रणबांकुरों ने अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का नया रिकॉर्ड भी बना डाला ।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया । दूसरे दिन यानि गुरुवार को खेल शुरू हुआ । मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ ।
ओवरकास्ट कंडीशन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई । महज छियालिस रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई । सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके । ऋषभ पंत ने बीस और यशस्वी जायसवाल ने तेरह रन बनाए । पांच बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए ।
जो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए उसमें विराट कोहली भी शामिल हैं । न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे मैट हेनरी । उन्होने पांच विकेट लिए । वहीं विलियम ओरोर्के को चार और टिम साउदी को एक विकेट मिला ।
वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर छत्तीस रन है जो उसने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में बनाया था । परन्तु घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का ये अबतक का सबसे कम स्कोर है । इतना ही नहीं भारत में किसी भी टेस्ट टीम का ये सबसे कम स्कोर है । इससे पहले भारत का घरेलू मैदान पर न्यूनतम स्कोर पिचहत्तर रन था ।
उन्नीस सौ सत्तासी में वेस्टइंडीज ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम को पिचहत्तर रनों पर समेट दिया था ।
बेंगलुरु टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर इक्यासी रन था । ये मैच वर्ष उन्नीस सौ छिहत्तर में न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेला गया था ।
क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है । इसलिए बेंगलुरू टेस्ट का परिणाम क्या होगा ये बता पाना अभी मुश्किल है ।
टीम इंडिया में इस लचर प्रदर्शन के बाद भी वापसी की पूरी क्षमता है । यदि ऐसा हो भी जाए और भारत मैच बचा ले , तब भी टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड तो दर्ज हो ही गया है जिसे भारतीय क्रिकेट प्रेमी याद नहीं रखना चाहेंगे ।