देश ही नहीं दुनिया में बजा टाटा का डंका, अब टीसीएस से पिछड़ी अमेरिका की आईबीएम

0

बीते ट्रेडिंश सेशन में जहां अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 12050 करोड़ डॉलर पहुंच गया, जो भारतीय रुपये में करीब 8.39 लाख करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं, सोमवार को आईबीएम की कुल मार्केट कैप 11960 करोड़ डॉलर रही। 



नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। देश में आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टीसीएस ने बड़ा कारनामा किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे करके मार्केट कैप के लिहाज से एक दिन पहले सबसे बड़ी कंपनी बनने के बाद अमेरिकी कंपनी आईबीएम को भी अब पीछे छोड़ दिया है। बीते ट्रेडिंश सेशन में जहां अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 12050 करोड़ डॉलर पहुंच गया, जो भारतीय रुपये में करीब 8.39 लाख करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं, सोमवार को आईबीएम की कुल मार्केट कैप 11960 करोड़ डॉलर रही।
मार्केट कैप के लिहाज सबसे बड़ी कंपनी 
टीसीएस सोमवार के कारोबार में मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई, जब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को उसने एक बार फिर पछाड़ दिया। कारोबार के अंत में टीसीएस का मार्केट कैप 8.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि आरआईएल का मार्केट कैप 8.36 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा। टीसीएस के शेयरों में 2.39 फीसदी की तेजी रही, जबकि आरआईएल के शेयरों में 0.27 फीसदी की। पिछले माह में आरआईएल ने मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस को पीछे किया था।
लगातार टीसीएस का रहा बेहतर प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2019 में टीसीएस का कुल मुनाफा 450 करोड़ डॉलर रहा था, जबकि इनकम करीब 2100 करोड़ डॉलर। वहीं साल 2018 में आईबीएम का कुल रेवेन्यू 7960 करोड़ डॉलर था। अगर टीसीएस की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों ही फ्रंट पर नतीजे बेहतर रहे हैं। डिजिटल कारोबार भी बेहतर हुआ है। इसके अलावा टीसीएस लीडरशिप में कंसिस्टेंसी, बेहतर मैनेजमेंट, क्लीयर स्ट्रैटेजी, क्लाइंट के साथ बेहतर रिलेशन के साथ ही नई टेक्नोलॉजी को आसानी से स्वीकार करने के साथ उन पर फोकस करने का फायदा कंपनी को मिला है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *