टाटा नैनो का 2019 में नहीं हुआ उत्पादन, बिकी सिर्फ एक नैनो कार
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। रतन टाटा का सपना कही जाने वाली नैनो कार 2019 के दौरान सिर्फ फरवरी महीने में एक इकाई की बिक्री कर पाई। हालांकि, टाटा मोटर्स ने बीते साल अपनी छोटी कार नैनो की 1 इकाई का भी उत्पादन नहीं किया। कंपनी ने जनवरी, 2008 में ऑटो एक्सपो में नैनो को लॉन्च किया था।
शेयर बाजार को सोमवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिसम्बर, 2019 में टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन नहीं किया। साथ ही एक भी नैनो नहीं बेची। लेकिन दिसम्बर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 82 इकाइयों का उत्पादन किया था और 88 इकाइयों को बेचा था। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों के अनुसार नैनो का उत्पादन और बिक्री अप्रैल, 2020 से बंद हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अभी तक नैनो कार को औपचारिक रूप से बाजार से हटाया नहीं है। टाटा मोटर्स लगातार कहती रही है कि नैनो के भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने ये स्वीकार किया है कि मौजूदा स्वरुप में नैनो नए सुरक्षा नियमनों और बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतरेगी। गौरतलब है कि टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने नैनो को ‘लोगों की कार’ कहा था। हालांकि, यह कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसकी बिक्री में लगातार गिरावट आती रही।