मुंबई, 04 अक्टूबर (हि.स.) । टाटा मोटर्स ने गुरुवार को घोषणा की है कि कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी के साथ वित्त वर्ष 19-20 की चौथी तिमाही में निजी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखेगी। नेक्सॉन ईवी हाल में पेश की गई ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी से पावर्ड है। इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
टाटा मोटर्स ने नई ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी का अनुभव करने के लिए पावर कपल मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर के साथ साझेदारी की है। यह कपल उत्पादन के लिए लगभग तैयार, नेक्सॉन ईवी के साथ भारत के अलग-अलग हिस्सों में ड्राइव करेगा और अपने अनुभवों को साझा करेगा। नेक्सॉन ईवी रोमांचकारी और कनेक्टेड ड्राइव का अनुभव तलाश रहे ग्राहकों के लिए एक आकांक्षी एसयूवी होगी। यह एसयूवी रेंज एंग्जाइटी को दूर करने के लिए लगभग 300 किलोमीटर की रेंज को लक्षित करेगी। अत्याधुनिक ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित, नेक्सॉन ईवी कुशल हाई वोल्टेज सिस्टम, ज़िप्पी प्रदर्शन, फास्ट चार्जिंग क्षमता, बैटरी और 8 साल की वारंटी के साथ मोटर से सुसज्जित होगी। यह आइपी67 (डस्ट एवं वाटरप्रूफ) मानक का पालन करेगी। नेक्सॉन ईवी भारतीय ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को और अधिक सुलभ बनाएगी।
टाटा मोटर्स के शैलेश चंद्रा के मुताबिक नेक्सॉन ईवी वित्तीय वर्ष 19-20 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) तक भारत में व्यक्तिगत खरीदारों के लिए उपलब्ध होगी। अत्याधुनिक ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित नेक्सॉन ईवी वर्तमान में समूचे ईवी बाजार में मौजूद समस्याओं को दूर करने का वादा करती है। यह शून्य उत्सर्जन सुनिश्चित करके आपको एक रोमांचक ऑन-रोड अनुभव देगी। हम प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कपल मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर को भी अपने साथ लाकर बहुत उत्साहित हैं। दोनों अपने अनुभव को इलेक्ट्रॉनिक वाहन के दीवानों के साथ शेयर करेंगे।