नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। टाटा मोटर्स को अहमदाबाद नगर निगम की सहायक कंपनी अहमदाबाद जनमार्ग से 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
कंपनी शहरी 9/9 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करेगी, जो अहमदाबाद के बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) परिसर में चलेंगी। इन बसों को संचालन व्यय मॉडल के तहत तैनात किया जाएगा, जो भुगतान प्रति किमी के आधार पर काम करता है।
बताया जाता है कि टाटा मोटर्स इन बसों के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी, जिसमें फास्ट चार्जिंग और सपोर्ट सिस्टम शामिल है। अब तक टाटा मोटर्स ने 200 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है।