टैक्‍स में सुधार के लिए बनी टास्‍क फोर्स ने रिपोर्ट सौंपी, टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव की सिफारिश

0

टास्‍क फोर्स ने कॉरपोरेट जगत के लिए डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) और मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स (मैट) को भी पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है।



नई दिल्‍ली, 20 अगस्‍त (हि.स.)। डायरेक्ट टैक्‍स में सुधार के लिए बनी टास्‍क फोर्स ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस टास्क फोर्स के प्रमुख सीबीडीटी सदस्य अखिलेश रंजन ने वित्‍त मंत्री को ये रिपोर्ट सोमवार देर शाम सौंपी। सूत्रों के मुताबिक टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में बड़े बदलाव के साथ-साथ आम आदमी के लिए इनकम टैक्स की दरों और स्लैब में छूट की सिफारिश की है।
इसके अलावा टास्‍क फोर्स ने कॉरपोरेट जगत के लिए डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स (डीडीटी) और मिनिमम अल्टरनेटिव टैक्स (मैट) को भी पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है। सूत्रों के अनुसार टास्क फोर्स का मानना है कि मौजूदा इनकम टैक्स छूट व इसकी दरें और स्लैब वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है।
अगर टास्‍क फोर्स की सिफारिश सरकार मंजूर कर लेती है तो सालाना 55 लाख रुपये से कम आदमनी वाले टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी जा सकती है। गौरतलब है‍ कि टास्क फोर्स के प्रमुख सीबीडीटी के सदस्य अखिलेश रंजन हैं। यह रिपोर्ट 21 महीने में कुल 89 बैठकों के बाद टास्क फोर्स ने तैयार की है। इस रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *