बेगूसराय, 28 सितम्बर (हि.स.)। स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी बातों पर अडिग रहकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह को उनकी जयंती पर नमन करने के साथ उन्होंने तीन ट्वीट कर अपने विरोधियों पर जोरदार हमला किया है।
गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मुझे सच बोलने का कोई और तरीका नहीं आता, मैं सीधा बोलता हूं। कभी जमीर, जजवात, जनता-जनार्दन के साथ समझौता नहीं। सीधा सत्य जवाब, घुमा-फिरा कर हमें बोलने आता नहीं।’ गिरिराज सिंह ने कहा है ‘क्या यह सच नहीं है कि देश में जहां भी बहुसंख्यक आबादी गिर गई है। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ दिया गया है? लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं चीजों को अलग तरह से क्यों नहीं कहता, मैं उन्हें बताता हूं कि मुझे सीधे बोलने के अलावा कोई और तरीका नहीं आता है।’
उन्होंने कहा कि ‘नए भारत की जरूरत, जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर दिल्ली में आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया। खुशी कि बात है कि अब युवाओं ने इसे एक आंदोलन के तौर पर शुरू किया है। जब हर तरफ से आवाज उठेगी तो समाधान अवश्य होगा। विकास एवं समरस समाज के लिए जनसंख्या नियंत्रण अतिआवश्यक है। मैं जब भी जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा उठाता हूं तो लोग इसमें धर्म ले आते हैं। यह जनसंख्या वृद्धि एक कैंसर बन गया है। अगर युवा नेता इसे नहीं देखते हैं और मोदीजी पर छोड़ देते हैं तो यह कैंसर चौथे चरण में पहुंच जाएगा और लाइलाज हो जाएगा।’
उल्लेखनीय है कि प्रखर राष्ट्रवादी और अपने बयानों पर अडिग रहने वाले गिरिराज सिंह चुनाव के समय से ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। इसके अलावा भी वह विभिन्न कार्यक्रमों में लगातार अपने विरोधियों को निशाने पर लेते रहते हैं। पिछले सप्ताह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के चार दिवसीय दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने बाढ़ग्रस्त इलाकों के भ्रमण कर सरकार और प्रशासन पर जनता की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये जोरदार हमला किया था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में लगातार बयानबाजी हो रही है।