मप्रः वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को पक्की छत देने का लक्ष्यः शिवराज

0

मुख्यमंत्री ने पीएमएवाय (शहरी) में 1.29 लाख से अधिक हितग्राहियों को किया लाभान्वित

 79 हजार से अधिक आवास हितग्राहियों के खाते में 627 करोड़ रुपये किये अंतरित

– 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवासों का किया भूमि-पूजन, कहा- विकास में गरीबों की सहभागिता आवश्यक



भोपाल, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास तभी सार्थक होगा, जब इसमें गरीबों की पूरी सहभागिता होगी। इस समावेशी विकास में शहरी गरीबों को पूरा लाभ मिले। मध्यप्रदेश सरकार की कोशिश है कि विकास की डगर में पीछे छूट गए शहरी गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान की मूलभूत सुविधाएं मिले। अन्न उत्सव में निःशुल्क अनाज बांटा गया और आज एक लाख 29 हजार 292 शहरी हितग्राहियों को पक्की छत वाले मकान की सुविधा मिलने जा रही है। इनमें से कुछ का आज गृह प्रवेश, कुछ का भूमि-पूजन और कुछ को उनके खाते में योजना की किश्त मिल रही है। हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को पक्की छत के साथ अपना आवास मिल जाए।

मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को खंडवा में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को नवीन आवास की सौगात, नये स्वीकृत आवासों का भूमि-पूजन और आवास निर्माण के लिये किश्त भुगतान के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वनमंत्री डॉ. विजय शाह, संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रदेश के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसमें 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। योजना के 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिये भूमि-पूजन भी किया गया।

शहरों के विकास में लगाए जायेंगे 44 हजार करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने खंडवा से समूचे प्रदेश के शहरी हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक प्रदेश में सभी गरीब परिवार के सिर पर पक्की छत उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जिनके पास ज़मीन नहीं है, उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। सभी गरीबों को आयुष्मान योजना के कार्ड देकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। आने वाले समय में 44 हज़ार करोड़ रुपये शहरों के विकास में लगाये जाएंगे। शहरों में जो अवैध कॉलोनियां बन गई है, उन्हें वैध किया जाएगा। लेकिन भविष्य में अवैध कॉलोनी निर्मित न हो, इसके लिए बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्हें नियमों का पालन करना ही होगा।

स्व. किशोर दा के नाम पर होगा सभागार

मुख्यमंत्री चौहान ने खंडवा में 19 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सांस्कृतिक सभागार का लोकार्पण भी किया। वन मंत्री विजय शाह के आग्रह पर उन्होंने इस भव्य सभागार का नाम अमर गायक स्व. किशोर कुमार के नाम पर करने की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किशोर कुमार के गाए हुए अनेक गाने जीवन में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उनका गाया हुआ गाना ‘‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के‘‘ का मुखड़ा भी गाकर सुनाया और कहा कि कोरोना के संघर्ष के दिनों में इस गाने में उनका मनोबल बनाए रखा। वन मंत्री शाह ने कहा कि खंडवा में राष्ट्रीय स्तर का स्व. किशोर कुमार स्मृति सम्मान स्थापित किया गया है। उन्होंने खंडवा में नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का नामकरण स्व. किशोर कुमार के नाम पर किये जाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया।

स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की कमी खल रही

मुख्यमंत्री ने कहा की आज खंडवा के पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की कमी बहुत खल रही है। उनके साथ प्रदेश में संबल योजना के तहत पहला कार्यक्रम खरगोन में किया था। स्व. चौहान ज़मीन से जुड़े एक अद्भुत नेता थे, जो हम सबके बीच से जल्दी चले गए।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में आवासहीनों को आज आवासों की बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश में आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद भी गरीबों के पक्के मकानों के निर्माण में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी गई। पक्के मकान निर्माण के लिए पर्याप्त राशि का वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना में किया जा रहा है।

गरीबों के आवास के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयासों के लिये नगरीय विकास मंत्री ने उनका आभार माना। उन्होंने बताया कि प्रदेश में योजना के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत 8 लाख 37 हजार आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 3 लाख 33 हजार हितग्राहियो के आवास पूरे हो चुके हैं। शेष आवासों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है।

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, जब एक साथ किसी आवास योजना में एक ही दिन में 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज 627 करोड़ रुपये की राशि एक साथ आवास निर्माण के लिए दी जा रही है, यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि गरीबों को भी पक्के मकान में रहने का अधिकार है। खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह अधिकार सब गरीबों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं कि समय-सीमा से पहले सभी को आवास मिले।

हितग्राहियों से संवाद

मुख्यमंत्री ने अनेक जिलों के चयनित हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया। उन्होंने योजना में लाभांवित हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने इंदौर संभाग के जोबट के हितग्राही कैलाश प्रजापति, निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर की सरस्वती विश्वकर्मा, सागर खुरई के मनीष रजत, भोपाल बैरसिया के राजेश यादव और उज्जैन के पप्पू गोयल और उनके परिजनों से वर्चुअल संवाद कर योजना में मिले आवास की जानकारी और परिवार की कुशलक्षेम के साथ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी चर्चा की।

हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में खंडवा जिले के 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। शुरूआत में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन किया। कार्यक्रम में मां नर्मदा की स्तुति पर आधारित नर्मदा अष्टक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। नगरीय विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी तिलक सिंह, कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी उपस्थित थे। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय, मंत्री, जन-प्रतिनिधि कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *