विकास बहल की वापसी का विरोध किया तनुश्री दत्ता ने

0

सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, जिसमें यौन शोषण के आरोपों से घिरे निर्देशक विकास बहल की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 में वापसी हुई है। पिछले साल भारत में मीटू मूवमेंट का आगाज करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इस फैसले पर रोष व्यक्त करते हुए ऋतिक रोशन से अपील की है कि वे इस फैसले के खिलाफ स्टैंड लें और विकास बहल को फिल्म से बाहर ही रखें।



मुंबई, 03 जून (हि स)। सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, जिसमें यौन शोषण के आरोपों से घिरे निर्देशक विकास बहल की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 में वापसी हुई है। पिछले साल भारत में मीटू मूवमेंट का आगाज करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इस फैसले पर रोष व्यक्त करते हुए ऋतिक रोशन से अपील की है कि वे इस फैसले के खिलाफ स्टैंड लें और विकास बहल को फिल्म से बाहर ही रखें। तनुश्री दत्ता का कहना है कि विकास बहल के खिलाफ मामला अदालत में है और अदालत से उनको किसी तरह की क्लीन चिट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे समर्थन नहीं करेंगे, तो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए शुरु हुआ मीटू मूवमेंट कमजोर हो जाएगा। तनुश्री दत्ता ने उस आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसने विकास बहल को यौन शोषण के आरोपों से बरी किया था। तनुश्री ने याद दिलाया कि विकास बहल के खिलाफ उनके ही दो पार्टनर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी यौन शोषण के आरोपों का समर्थन किया था, जिनकी इस कमेटी ने सुनवाई नहीं की। तनुश्री दत्ता ने कहा कि अजय देवगन द्वारा लव रंजन की फिल्म दे दे प्यार दे में विनता नंदा द्वारा दुष्कर्म के आरोपों से घिरे आलोकनाथ के साथ काम करने के बाद अब अगर ऋतिक रोशन भी विकास बहल के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, तो इससे उन लोगों के हौसले बुलंद होंगे, जिनके खिलाफ महिलाओं ने आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई थी। तनुश्री दत्ता ने आशंका जताई कि बालीवुड के बड़े सितारों का यही रवैया रहा, तो यौन शोषण के आरोपों में घिरे दूसरे लोगों के हौसले बुलंद होंगे। तनुश्री दत्ता ने यशराज द्वारा संगीतकार अनु मलिक द्वारा स्टूडियो में एंट्री न देने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि बालीवुड की सभी कंपनियों और सितारों को यही रवैया रखना चाहिए, वरना महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को हमेशा खतरा बना रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *