तमिलनाडु : सड़क दुर्घटना में पांच छात्रों समेत छह की मौत ,
कोयंबटूर, 19 मार्च (हि.स.)। तिरुपुर के पास गुरुवार को कार के लारी से टकराने से सेलम स्थित पैरामेडिकल कालेज के पांच छात्रों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
तमिलनाडु सरकार द्वारा कोरोनावायरस के चलते अवकाश घोषित किये जाने के बाद छात्रों का एक समूह सेलम से नीलगिरी जिले के पर्यटक स्थल ऊटी जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे अविनाशी में पझंगराई के पास कार का ड्राइवर ट्रक के पीछे घुस गया। हादसे में कार चालक की भी मौत हुई है। पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राजेश, सूर्या, वेंकट, इलावरासन, वसंत और कार चालक मणिकंदन के रूप में हुई। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्रों को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अविनाशी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 20 फरवरी को तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य परिवहन निगम की बस और लॉरी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में 19 लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना भी अलसुबह हुई थी और बस के परखच्चे उड़ गए थे।