झील में बोटिंग का मजा ले रहे तालिबानी, तस्वीरें वायरल

0

काबुल, 20 सितम्बर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर तालिबानियों की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें तालिबानी हिंदू कुश की पहाड़ियों के बीच स्थित झील में बोटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को मशहूर पत्रकार जेक हैनरेहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तस्वीरें बांद ए अमीर नेशनल पार्क स्थित झील में ली गई हैं। यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच अधिक चर्चित है। यह बामियान से लगभग 45 मील की दूरी पर स्थित है। हिंदू कुश की पहाड़ियों के बीच में छह गहरी नीली झीलों की एक श्रृंखला है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो की तुलना वाशिंगटन की प्रतिष्ठित पेंटिंग के साथ की है, जो अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध के दौरान जॉर्ज वाशिंगटन के डेलावेयर नदी को पार करने की ऐतिहासिक घटना को दर्शाता है। ऐसा पहली बार नहीं है कि तालिबानियों के आराम के पलों के कुछ फोटो वायरल हो रहे हैं, इससे पहले भी तालिबानियों को काबुल के एक पार्क में सवारी का आनंद लेते देखा गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *