तालिबान ने अफगानी लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा बहाल की

0

काबुल, 05 अक्टूबर (हि.स.)। तालिबान ने मंगलवार को अफगानी नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा को बहाल कर दिया है। आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अभी के लिए यह पासपोर्ट इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के टाइटल के नाम से जारी किया जाएगा।

मीडिया विभाग के प्रवक्ता सईद खोसेती ने बताया कि पासपोर्ट विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों को उनके काम पर लौटने के लिए कहा गया है। तलिबान के अनुसार पहली बार में 25000 पासपोर्ट जारी होने के लिए तैयार हैं।

विभाग के एक्टिंग हेड अलीम गुल हक्कानी ने बताया कि सभी प्रांतों में यह सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगभग दो महीनों में करीब 1 लाख 70 हजार लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि नए पास्पोर्ट के लिए पहले से ही बुकलेट हैं और नई बुकलेट की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में 15 अगस्त से नई तालिबान की अंतरिम सरकार के गठन के बाद और पिछली सरकार के गिरने के बाद पासपोर्ट सेवा के कार्य को रोक दिया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *