तालिबान ने लिया बदला, आईएस के ठिकाने पर किया हमला
काबुल, 04 अक्टूबर (हि.स.)। तालिबान की ओर से सोमवार को कहा गया है कि उसने मस्जिद पर हुए हमले का बदला लेते हुए इस्लामिक स्टेट के ठिकाने पर हमला किया है।
रविवार को ईदगाह मस्जिद पर हुए हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई थी। हालांकि किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। दरअसल, तालिबान के कब्जे के बाद से इस्लामिक स्टेट समूह के हमले तेज हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद की मां की याद में रविवार को मस्जिद में प्रार्थना सभा का आयोजन किय़ा गया था। उसी दौरान मस्जिद पर हमला हुआ, जिसमें पांच लोग मारे गए थे। ऐसा माना जा रहा है मस्जिद पर यह हमला इस्लामिक स्टेट की ओर से किया गया था।
इससे पहले 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर भयावह धमाके की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी। इस हमले में 169 से अधिक अफगानी लोगों की मौत हो गई थी और 13 अमेरिकी सैनिक शहीद हो गए थे।