काबुल : भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने की हवाई फायरिंग

0

काबुल, 07 सितम्बर (हि.स.)। काबुल में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवा में फायरिंग की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 70 लोग अफगानिस्तान स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए। इन प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थी। इन लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।

अफगानिस्तान के बड़े समूहों में से एक मोबी समूह के कार्यकारी संपादक साद मोहसेनी ने इससे संबंधित एक वीडियाे साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि प्रदर्शनकारी एकत्रित होकर पाकिस्तान के विरोध में नारे लगा रहे हैं।

इससे दो दिन पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टीनेंट जनरल फैज हमीद अफगानिस्तान पहुंचे थे। उसी की प्रतिक्रिया में ये महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए दूतावास के बाहर इकट्ठा हुई थीं। जानकारों का कहना है कि ले. जनरल फैज हमीद काबुल में नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत करने के लिए अघोषित यात्रा पर अफगानिस्तान आए थे। यात्रा के दौरान आईएसआई चीफ ने समूह के नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से भी मुलाकात की थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *