तालिबान ने पंजशीर के 11 चेकपॉइंट पर किया कब्जे का दावा

0

काबुल, 02 सितम्बर (हि.स.)। तालिबान की ओर से गुरुवार को दावा किया गया है कि उसने पंजशीर के 11 चेकपॉइंट पर कब्जा कर लिया है और अफगान रेसिसटेंस फोर्सिस के 34 सदस्यों को मार गिराया है।

तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अहमद मसूद से बातचीत विफल होने के बाद तालिबान ने पंजशीर में हमला किया। उन्होंने दावा किया कि मुजाहिदीन ने प्रगति करते हुए 11 चेकपॉइंट पर कब्जा जमाते हुए अफगान बलों के दो प्रमुख कमांडर सहित 34 लोगों को मार गिराया है। अब हम पंजशीर के मेन रोड पर पहुंच गए हैं। शीतल जिले पर भी हमारा कब्जा हो गया है। इस दौरान मुजाहिदीन के केवल दो सदस्य घायल हुए हैं।

रेसिसटेंस फोर्सिस के तालिबान को हराने की बात को दोहराते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि सुरक्षाबल पंजशीर में मौजूद हैं और अफगानी नागरिकों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर पूर्ण रूप से नियंत्रण कर लिया था। इसके बाद से वह लगातार पंजशीर पर कब्जा करने की कोशिश में है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *