तालिबान के छह लड़ाकों ने छोड़ी लड़ाई, सौंपे हथियार
काबुल, 03 मार्च (हि.स.)। आतंकी संगठन तालिबान के छह लड़ाकों ने पश्चिमी बदघिस प्रांत में लड़ाई छोड़कर प्रांतीय राजधानी काला-ए-नौ के स्थानीय प्रशासन को अपने हथियार सौंप दिए हैं।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता नजमुदिन बुरहानी ने मंगलवार को बताया कि तालिबान के कमांडर शरीफ के साथ काम करने वाले इन पूर्व आतंकियों ने पुलिस को अपने हथियार सौंप दिए हैं और प्रण लिया है कि वह प्रांत में शांति को प्राप्त करने के लिए काम करेंगे। ये लोग अब कमारी जिले में पिछले कुछ साल से सरकार विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने 29 फरवरी को अमेरिका के साथ अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त कर शांति स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि तालिबान ने लड़ाकों के हथियार सौंपने पर कोई बयान जारी कर प्रतिक्रिया नहीं दी है।