काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में
काबुल, 16 अगस्त (हि.स.)। आतंकवादी संगठन तालिबान ने देश पर अपना कब्जा जमाने के बाद अब काबुल हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया कि पांच लोगों के शवों को एक वाहन के जरिए ले जाया गया। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन पांच लोगों की मौत भगदड़ के दौरान हुई है या फिर गोली लगने के कारण हुई है।
इस बीच यहां से जब अमेरिकी विमान सी-17 उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था तो भगदड़ मचने में कुछ लोग जहाज के लैंडिंग गियर पर चढ़ गए। उड़ान भरने के बाद विमान में लटके तीन लोगों की आसमान से गिरकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ी संख्य़ा में लोगों ने काबुल छोड़ने के लिए जबरन विमान में प्रवेश करने का प्रयास किया। एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर एकत्रित हुए, जिससे विमान में एकत्रित होकर देश छोड़ सकें। मीडिया में जारी तस्वीरों में दिखाया गया है कि लोग एयरपोर्ट पर भाग रहे हैं और प्लेन में बैठने के लिए एक दूसरे पर चढ़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ते ही तालिबान लड़ाके काबुल में घुस आए और कमांडरों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। तालिबान के दो अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में सत्ता हस्तांतरण के लिए कोई भी कार्यवाहक सरकार नहीं बनेगी। इस संगठन ने यह भी कहा कि वे पूरी तरह से अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं। हालांकि तालिबान ने कहा है कि वह शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहा है।