तालिबान का दावा- काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिका ने करवाए बम धमाके

0

काबुल, 27 अगस्त (हि.स.)। आतंकवादी संगठन तालिबान ने दावा किया है कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके अमेरिका ने करवाए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा है कि काबुल में गुरुवार शाम को कई धमाकों की आवाज सुनी गई। अमेरिकी बलों ने उनका सामान नष्ट करने के लिए यह धमाके करवाए हैं। इसको लेकर काबुल निवासी चिंतित नहीं हैं।

तालिबान के प्रवक्ता का कहना है कि हवाई अड्डे के बाहर दोहरे आत्मघाती बम विस्फोटों के कुछ घंटों बाद काबुल शहर में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिसमें अमेरिकी सैनिकों सहित 60 से अधिक लोग मारे गए थे। एक बम धमाका एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर और दूसरा धमाका एयरपोर्ट के बाहर बैरन होटल के पास हुआ।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल हवाईअड्डे पर हुए धमाकों में अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *