भारत से अफगानिस्तान को गिफ्ट में मिले एमआई-24 हेलिकॉप्टर पर तालिबान का कब्जा
नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। अफगानिस्तान में तालिबान ने अफगान वायु सेना के एमआई-24 अटैक हेलिकॉप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हेलिकॉप्टर को भारत ने दोस्ती की मिसाल के तौर पर अफगानिस्तान को सौंपा था। अमेरिकी सेना की 31 अगस्त तक पूरी तरह वापसी होने के बाद तालिबान विद्रोहियों के हमले बढ़ने की आशंका के चलते अशरफ गनी सरकार ने भारत से ‘मजबूत हवाई समर्थन’ मांगा है। पिछले कुछ दिनों में अफगान सरकारी बलों और तालिबान विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज हो गई है। मजार-ए-शरीफ में तालिबानी हमले बढ़ने के बाद भारतीय दूतावास के राजनयिकों और कर्मचारियों को बुधवार सुबह एक विशेष उड़ान से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन लाया गया है।
भारत ने अफगानिस्तान को पहली बार साल 2015-16 में चार एमआई-24 अटैक हेलिकॉप्टर गिफ्ट किये थे। इसके बाद मई, 2019 में भारत ने फिर दो एमआई-24 हेलिकॉप्टर अफगान सरकार को सौंपे। रूस में बने इन एमआई-24 हेलिकॉप्टरों को पहले भारतीय वायु सेना इस्तेमाल करती थी। बाद में भारत ने नए अटैक हेलिकॉप्टर खरीदे और एमआई-24 को ओवरहॉल करके अफगानिस्तान को सौंप दिए। भारत ने तब अफगानिस्तान के पायलटों और मेंटीनेंस स्टाफ को ट्रेनिंग भी मुहैया करवाई थी। अफगानिस्तान में तालिबान ने अफगान वायु सेना के एमआई-24 अटैक हेलिकॉप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। तालिबान के कब्जे में आया यह हेलिकॉप्टर बेहद खराब स्थिति में है। अफगान वायु सेना ने हेलिकॉप्टर को छोड़ते समय इससे इंजन और बाकी उपकरणों को निकाल लिया था इसलिए यह हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता है।
यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल केनेथ मैकेंजी ने स्पष्ट किया है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना 31 अगस्त तक अपने सैनिकों की वापसी पूरा कर लेगी। अफगान सरकार को आशंका है कि अमेरिकी सेना की वापसी के बाद निश्चित रूप से हिंसा के अपने स्तर को बढ़ा देगा। इसीलिए अफगान सरकार ने भारत से हवाई समर्थन की आवश्यकता महसूस की है। अफगान सरकार चाहती है कि भारतीय वायु सेना देश में आकर अफगान वायु सेना का समर्थन करे। ताजा मामला मजार-ए-शरीफ का है जहां सोमवार से तालिबान ने लड़ाई तेज कर दी है। हाल ही में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमार और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच एक फोन कॉल के दौरान इस मामले पर चर्चा हुई है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली ने अफगान सरकार को ‘हवाई समर्थन’ न दे पाने के बारे में स्पष्ट कर दिया है क्योंकि भारत ने कभी भी इस प्रकार के ‘आतंकवाद विरोधी तंत्र’ में विश्वास नहीं किया है। सरकार के सूत्रों का कहना है कि युद्धग्रस्त देश में कोई भी सैन्य भागीदारी भारत को एक मुसीबत में डाल सकती है इसलिए भारत अफगान सरकार को वायुसेना की मदद देने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि अफगानिस्तान को किसी भी सक्रिय सैन्य सहायता देने पर चर्चा नहीं की जा रही है। भारत और अफगानिस्तान के बीच उपकरण, प्रशिक्षण और स्पेयर पार्ट्स के रखरखाव जैसे ‘सौम्य समर्थन’ देने पर जरूर चर्चा हो रही है।
काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों के बढ़ते हमलों के कारण देश में हवाई उड़ानों के अस्त-व्यस्त होने के खतरे के मद्देनजर वहां रह रहे सभी भारतीयों को देश छोड़ने की सलाह दी है। अफगानिस्तान में कार्यरत भारतीय कंपनियों को सलाह दी गई है कि वह विभिन्न परियोजना स्थलों पर कार्यरत भारतीय नागरिकों को हवाई उड़ानें बंद होने से पहले वहां से हटाने के लिए तत्काल प्रबंध करें। साथ ही अफगान और विदेशी कंपनियां भी भारतीय नागरिकों को वहां से हटाने का इंतजाम करें। मजार-ए-शरीफ में मौजूद भारतीयों से भारतीय दूतावास ने व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी मांगी और काबुल से एक विशेष विमान नई दिल्ली भेजे जाने की तैयारी की गई। यह विशेष विमान बुधवार सुबह भारतीय दूतावास के राजनयिकों और कर्मचारियों को लेकर हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन पर उतरा है।