तालिबान हमले में अफगान सुरक्षाबल और पुलिस के 20 जवानों की मौत
काबुल, 04 मार्च (हि.स.)। तालिबान के हमले में अफगान सुरक्षाबलों और पुलिस के 20 जवानों की मौत हो गई। अफगान सरकारी अधिकारियों के अनुसार यह हमला मंगलवार की रात किया गया।
प्रांतीय परिषद के एक सदस्य सैफिउल्लाह अमीरी ने बताया कि तालिबान आतंकियों ने बीती रात कुंडूज जिले के इमाम साहिब में सेना की तीन ठिकानों पर हमला किया। इस हमले में चार जवान और चार पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। जबकि गवर्नर के प्रवक्ता जरगई इबादी ने मीडिया को बताया कि आतंकियों ने मंगलवार रात सेंट्रल उरूसगान प्रांत में पुलिस पर हमला किया। इस हमले में छह पुलिस वालों की मौत हो गई और सात घायल हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में शांति को लेकर समझौता हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में कहा था कि उनकी विद्रोहियों के राजनीतिक अध्यक्ष के साथ बात हुई है।