काबुल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में राजमार्ग पर तालिबान के आतंकियों ने 27 शांति कार्यकर्ताओं को अगवा कर लिया और उन्हें अज्ञात जगह पर ले गए। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, फराह प्रांत के उप गवर्नर ने कहा कि इन शांति कार्यकर्ताओं का अपहरण मंगलवार देर शाम तब किया गया, जब वे छह कारों में सवार होकर राजमार्ग से गुजर रहे थे।
पीपल्स पीस मूवमेंट नामक संगठन के सदस्य बिस्मिल्ला वतनदोस्त ने कहा कि ये शांति कार्यकर्ता फराह प्रांत के विभिन्न हिस्सों में शांति का पैगाम पहुंचाना चाहते थे और युद्धरत पक्षों को युद्धविराम के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे।
विदित हो कि इस संगठन का गठन पिछले साल हेलमंड प्रांत के स्टेडियम में कार बम विस्फोट के बाद हुआ था। इस विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 अन्य घायल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि तालिबान पश्चिम समर्थित अफगान सरकार से लड़ रहा है। देश के आधे से ज्यादा हिस्से पर उसका कब्जा हो चुका है। साल 2001 में अमेरिका ने उसे सत्ता से बेदखल कर दिया था, लेकिन अब वह खुद यहां से भागना चाहता है। हालांकि संगठन के किसी प्रतिनिधि ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करने को उपलब्ध नहीं हुआ।