हैदराबाद आने वालों को लेनी होगी अनुमति दूसरे राज्यों से कोरोना इलाज के लिए
हैदराबाद, 14 मई ((हि.स.)। तेलंगाना राज्य सरकार ने अन्य राज्यों के कोविड रोगियों को इलाज के लिए हैदराबाद आने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। राज्य सचिवालय की ओर से कहा गया है कि अस्पतालों में प्रवेश के लिए बातचीत किये बिना अन्य राज्यों के कई कोविड रोगी हैदराबाद आ रहे हैं। इसके कारण असुविधाओं से बचने के लिए ही मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने पूर्व अनुमति अनिवार्य कर दिया है।
राज्य सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले कोविड रोगियों की सुविधा के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम (फोन नंबर 040 24651119 व्हाट्सऐप नंबर 9494438251) का गठन किया है। अन्य राज्यों के कोविड रोगी इलाज के लिए जिस अस्पताल से बातचीत करते हैं, उक्त अस्पताल को कंट्रोल रूम को रोगी की जानकारी भेजनी होगा। अस्पताल द्वारा जानकारी मिलने के बाद संबंधित रोगी को हैदराबाद आने के लिए अनुमति पत्र जारी किया जाएगा।
यह अनुमति पत्र प्राप्त कर वे राज्य में प्रवेश कर सकते हैं।ताजा समाचार मिलने तक पड़ोसी आंध्र प्रदेश से आनेवाले 50 से अधिक एम्बुलेंस को कुरनूल और सूर्यपेट चेक पोस्ट पर तेलंगाना पुलिस ने रोक दिया है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला नानी के तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से बातचीत के पश्चात कुछ एम्बुलेंस को प्रवेश मिला।