कश्मीर की 13 वर्षीय तजामुल इस्लाम ने विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

0

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर की 13 वर्षीया तजामुल इस्लाम ने मिस्र के काइरो में आयोजित विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

बांदीपोरा के आर्मी गुडविल स्कूल की छात्रा तजामुल यह चैंपियनशिप जीतने वाली कश्मीर की पहली बच्ची हैं।तजामुल ने ट्विट कर अपने स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी दी।

तजामुल ने ट्वीट किया है, “यह वास्तव में मेरे लिए गर्व का क्षण था, जब मैंने काहिरा मिस्र में विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में फिर से स्वर्ण पदक जीता। अब मैं 2 बार विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियन हूं।”

बता दें कि इससे पहले तजामुल इस्लाम यह चैंपियनशिप वर्ष 2016 में जीत चुकी हैं। इटली के एंड्रिया में आयोजित इस चैंपियनशिप में जब उन्होंने भाग लिया था, तब उनकी उम्र महज 8 साल ही थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *