ताजिकिस्तान में शुक्रवार की नमाज घरों में करने की हिदायत

0

दुशांबे, 04 मार्च (हि.स.)। मुस्लिम बहुल देश ताजिकिस्तान की सरकार ने बुधवार को अपने नागरिकों से कहा है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए एहतियात के तौर पर शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिदों में जाने से बचें। हालांकि इस मध्य एशियाई देश में अब तक कोरोना वायरस के किसी भी मामले की सूचना नहीं मिली है।
धार्मिक मामलों की राज्य समिति के एक प्रवक्ता ने फेसबुक पर लिखा है कि मस्जिदों में जाने पर कोई स्पष्ट प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। लेकिन कई इमामों की मांग के बाद इस तरह के उपाय पर चर्चा जरूर हुई थी। चीन और अफगानिस्तान की सीमा से लगे 90 लाख की आबादी वाले देश ने अपनी सीमा को इन दोनों पड़ोसियों के साथ-साथ दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली के नागरिकों के लिए बंद कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *