प्रत्यर्पण की सुनवाई 24 जून तक टली तहावुर राणा की

0

वॉशिंगटन, 06 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका में लॉस एंजेल्स की  जिला अदालत ने तहावुर हुसैन राणा की प्रत्यर्पण सुनवाई 24 जून तक टाल दी है। तहावुर मुंबई में साल 2008 में हुए आतंकी हमले का प्रमुख अभियुक्त है।

लॉस एंजेल्स स्थित अमेरिकी जिला अदालत के जज जैकलीन चूलजियन ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई की। अब  सुनवाई की ताऱीख को 24 जून तक के लिए  बढ़ा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहावुर हुसैन राणा को साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में संलिप्तता को लेकर पिछले साल 3 अक्‍टूबर को शिकागो के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था। भारत की ओर से उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।

राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के बचपन का दोस्त है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *