तबलीगी जमात के लोगों ने अब क्वॉरेंटाइन में डॉक्टरों और स्टाफ पर थूका
नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। निज़ामुद्दीन मरकज से क्वॉरेंटाइन के लिए तुग़लक़ाबाद जाने के क्रम में सड़क पर थूकने वाले तबलीगी जमात के 167 लोगों ने अब यहां डॉक्टरों और स्टाफ पर थूका और बदतमीज़ी की। रेल अधिकारियों के मुताबिक़ सभी हॉस्टल में गंदगी फैला रहे हैं और इधर-उधर घूम रहे हैं।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के लक्षणों के चलते तबलीगी जमात के जिन सदस्यों को यहां क्वॉरेंटाइन मैं रखा गया है वह कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
कुमार के अनुसार, उन्होंने आज सुबह भोजन के लिए अनुचित मांग की जिसके पूरा नहीं होने पर उन्होंने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और काम करने वाले सभी लोगों पर थूकना शुरू कर दिया। इसमें वहां काम करने वालों में डॉक्टर भी शामिल थे। वे हॉस्टल बिल्डिंग में भी घूमने लगे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को निजामुद्दीन मरकज़ में रहने वाली तबलीगी जमात के लगभग 167 सदस्यों को 5 बसों में तुगलकाबाद क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया। उनमें से 97 को डीजल शेड ट्रेनिंग स्कूल छात्रावास क्वॉरेंटाइन केंद्र में और शेष 70 को आरपीएफ बैरक क्वॉरेंटाइन केंद्र में रखा गया है ।