पाकिस्तानी टीम को हल्के में लेने की भूल न करे भारत : राजकुमार शर्मा

0

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने शनिवार को कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से बेहतर टीम है, लेकिन भारत को पाकिस्तानी टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार की शाम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी।

राजकुमार ने कहा कि भारत को आत्मसंतुष्ट या अति-आत्मविश्वासी होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकती है।

उन्होने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा रोमांचक होता है। भारत ने हमेशा विश्व कप में पाकिस्तान को हराया है और मुझे उम्मीद है कि कल भी यही परिणाम आएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “भले ही आप टीम-वार देखें, भारत पाकिस्तान की तुलना में बहुत बेहतर टीम है। लेकिन भारत को आत्मसंतुष्ट या अति-आत्मविश्वास की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जो किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकती है।”

भारतीय कप्तान कोहली के बारे में बात करते हुए, राजकुमार ने कहा, “विराट को शुरू से ही इस तरह की चुनौतियों को स्वीकार करने की आदत है क्योंकि उन्हें इसमें मजा आता है। पाकिस्तान ने उन्हें टी 20 विश्व कप में भी आउट नहीं किया है। वह अपना फॉर्म जारी रखेंगे और बेहतर करेंगे। चूंकि उन्होंने विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, इसलिए वह भारत को विश्व कप जीताने के लिए उत्सुक होंगे।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *