सिंगापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप टी-20 क्वॉलीफायर में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन पांच टीमों में मेजबान सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर की टीमें शामिल हैं। इनमें से एक टीम को क्वॉलीफाई करने का मौका मिलेगा।
विश्व कप टी-20 क्वॉलीफायर मैच 22 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप का आयोजन 2020 में आस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है। क्वॉलीफायर टूर्नामेंट राउंड रोबिन प्रारूप में खेला जाएगा,जहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हर टीम को एक दूसरे के साथ भिड़ना है। शीर्ष पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले क्वॉलीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप में खेलना का मौका मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं। इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है। कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं।