अब हमारी टीम के पास डरने का कोई कारण नहीं है : काइल कोएट्ज़र
मस्कट, 22 अक्टूबर (हि.स.)। स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने कहा कि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में सुपर 12 में प्रवेश करने के बाद अब टीम के पास डरने का कोई कारण नहीं है।
ओमान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड ने 17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम ने ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ अजेय रहते हुए सुपर 12 में प्रवेश किया।
मैच के बाद कोएट्ज़र ने कहा, “यह एक शानदार एहसास है। जीशान और ओमान को बधाई, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह सबसे बड़े स्तर पर खेलने का अवसर है और आपको सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ खेलने का मौका मिलता है। ”
उन्होंने आगे कहा, “घर वापसी बहुत अच्छी रही है। हमने पिछले कुछ वर्षों में खुद को फिट रखा है अपने खेल को विकसित करने के लिए बहुत मेहनत की है। कोचिंग स्टाफ ने भी उत्कृष्ट काम किया है।”
सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने पर उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे पता है, हम थोड़े कठिन चरण में जा रहे हैं और हमारे पास डरने का कोई कारण नहीं है। यह एक रोमांचक समूह होने वाला है, हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।”