स्कॉटलैंड के खिलाफ मजबूत वापसी की जरूरत : जीशान मकसूद

0

मस्कट, 20 अक्टूबर (हि.स.)। ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा कि यहां बांग्लादेश के खिलाफ 26 रन से मिली हार के बाद उनकी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ मजबूत वापसी की जरूरत है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मकसूद ने कहा, “हमने आखिरी 6 ओवर में विकेट खो दिए और अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसका श्रेय बांग्लादेशी गेंदबाजों को जाता है। हम 15-16 ओवर तक मैच में थे। हमें 36 गेंदों में 58 रन की जरूरत थी, जो बहुत ज्यादा नहीं है, इसलिए हमें बल्लेबाजी में और बेहतर होना है व अधिक रन बनाना है।”

उन्होंने कहा, “भीड़ से कोई दबाव नहीं है, यह उत्साहजनक है कि उन्होंने हमारा समर्थन किया। यह एक खेल है, इसलिए हम मजबूत वापसी करेंगे। हमें देखना होगा कि हम कहां गलत हुए और स्कॉटलैंड के खिलाफ मजबूत वापसी की जरूरत है।”

बता दें कि शाकिब अल हसन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को ओमान को 26 रन से हराकर सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई,जवाब में ओमान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *