आईसीसी ने लाहिरू कुमारा और लिटन दास पर लगाया जुर्माना
दुबई, 25 अक्टूबर (हि.स.)। रविवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास पर आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के छठे ओवर के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास स्ट्राइक पर थे और ओवर लाहिरू कुमार फेंक रहे थे। श्रीलंकाई गेंदबाज की गेंद पर लिटन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला। लेकिन वो कैच आउट हो गए, इसके बाद वो पवेलियन लौट रहे थे। इसी दौरान लाहिरू और उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और दोनों उलझ गए। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज नईम भी बीच में आ गए।
नईम ने लाहिरू को धक्का देकर लिटन से दूर करने की कोशिश की। इससे श्रीलंकाई खिलाड़ी भी भड़क गए और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि अंपायरों को बीच में आना पड़ा। लेकिन खिलाड़ी उनकी बात भी नहीं माने। कुछ देर बाद विवाद शांत हुआ।
लाहिरू और लिटन ने आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया जिसमें खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अमर्यादित भाषा या आक्रामक इशारों का उपयोग करना है, जो आउट होने वाले बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए भड़का सकता है।
लाहिरू पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया, जबकि दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में भी एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया।
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के जवागल श्रीनाथ ने यह आरोप तय किये। लाहिरू और दास दोनों ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी।
यह आरोप मैदानी अंपायर जोएल विल्सन, एड्रियन होल्डस्टॉक, माइकल गॉफ और टीवी अंपायर रॉड टकर ने लगाए थे।
स्तर 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड, एक खिलाड़ी के मैच शुल्क के 50 प्रतिशत का अधिकतम जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक शामिल हैं।