अफगानिस्तान से मिली हार से सीख लेने की जरूरत : कोएट्ज़र
शारजाह, 26 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 130 रन से मिली करारी शिकस्त के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्ज़र ने कहा कि उनकी टीम को इस हार से सीख लेने और आगामी मैचों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
कोएट्ज़र ने मैच के बाद कहा, “स्पष्ट रूप से यह हमारे बेहतर दिनों में से एक नहीं था। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन कभी-कभी चीजें योजना के अनुसार नहीं होती हैं। अफगानिस्तान अच्छे गेंदबाजों के साथ एक बहुत अच्छी टीम है और यह थोड़ी मुश्किल पिच थी और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, इसलिए उन्हें श्रेय देने की जरूरत है। लेकिन वॉट ने आज हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की, वह शानदार थे।”
उन्होंने कहा, “हमने मैदान में कड़ा संघर्ष किया। हमारे पास खिलाड़ियों का एक समूह है और हम इसे प्रतिबिंबित करने और अगले मैच के लिए तैयार होने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों में विश्वास महत्वपूर्ण है। एक समूह के रूप में हम एक साथ बैठेंगे, इसे अपनी प्रगति में लेंगे, चैट करेंगे और वापसी की कोशिश करेंगे।”
बता दें कि स्कॉटलैंड की टीम अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 191 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 60 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम 130 रन से मैच जीतने में सफल रही है। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब और राशिद ने कहर बरपाया, मुजीब ने 5 विकेट लिए तो वहीं राशिद ने 4 विकेट लेकर स्कॉटलैंड की टीम का काम तमाम कर दिया। एक विकेट नवीन-उल-हक़ ने हासिल किया।