धर्मशाला, 13 सितम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितम्बर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए कोहली की सेना भी शुक्रवार को धर्मशाला पंहुच गई। मेजबान टीम इंडिया दोपहर बाद विशेष विमान से दिल्ली से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर एचपीसीए पदाधिकारियों ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद बस से टीम को सीधे धर्मशाला स्थित एचपीसीए के होटल ‘द पवेलियन’ ले जाया गया। टीम ने होटल पंहुचकर आराम फरमाया। टीम इंडिया शनिवार को दोपहर बाद दो बजे से पांच तक स्टेडियम पंहुचकर पसीना बहाएगी।
उधर पहले से ही धर्मशाला में मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गुरुवार को एक दिन का आराम करने के बाद शुक्रवार को फिर से स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। टीम ने करीब तीन घंटे तक नेट सहित मैदान में खूब पसीना बहाया।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम बीते 9 सितम्बर को धर्मशाला पंहुच गई थी। टीम ने 10 और 11 सितम्बर को लगातर दो दिन जमकर अभ्यास किया। 12 सितम्बर को टीम ने आराम किया तथा कुछ खिलाड़ियों ने मैकलोड़गंज पंहुचकर शॉपिंग भी की थी।
जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली शनिवार को मीडिया से बातचीत करेंगे। टीम इंडिया के धर्मशाला पंहुचने के साथ ही यहां क्रिकेट का रोमांच चरम पर पंहुच गया है।