न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा होंगे भारतीय टीम के कप्तान

0

कोहली को आराम, आवेश खान, रूतुराज गायकवाड़ व वेंकटेश अय्यर को मौका



नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में आवेश खान,रूतुराज गायकवाड़ व वेंकटेश अय्यर नए चेहरे हैं।

इसके अलावा बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम की भी घोषणा कर दी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरूआत 17 नवंबर से जयपुर में हो रही है, जबकि दूसरा टी-20 19 नवंबर को रांची और तीसरा टी-20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत ‘ए’ की टीम:

प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी , उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *