टी-20 श्रृंखला जीतने के इरादे से पुणे में उतरेगी भारतीय टीम

0

मेहमान टीम श्रीलंका चाहेगी कि आखिरी मुकाबला जीतकर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म करे।



नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का आखिरी मुकबला शुक्रवार को पुणे में खेल जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था,जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम शुक्रवार को तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर श्रृंखला अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मेहमान टीम श्रीलंका चाहेगी कि आखिरी मुकाबला जीतकर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर खत्म करे।

दूसरे टी-20 में अनुभवहीन श्रीलंकाई टीम कहीं भी भारत को टक्कर देती नहीं दिखी थी। भारतीय टीम ने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्र में मेहमान टीम को पछाड़ा। मैच में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की, वहीं चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक विकेट हासिल हुआ था। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन ने दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत दी। कप्तान विराट कोहली और युवा श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि रिषभ पंत और शिवम दुबे को मौका नहीं मिल पाया। भारत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए टीम संयोजन में प्रयोग करता आ रहा है। ऐसे में कमजोर दिख रही मेहमान टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 में मनीष पांडे और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
उधर, श्रीलंकाई टीम को अगर मेजबान भारत को परेशानी में डालना है तो उन्हें गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी हर क्षेत्र में काम करना होगा। बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत के बाद लंबी पारी खेलनी होगी, जो दूसरे टी-20 में ऐसा नहीं कर सके। वहीं टीम के मुख्य गेंदबाज और कप्तान लसिथ मलिंगा को विकेट चटकाने होंगे। वहीं अन्य गेंदबाजों को भी कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी।
दोनों टीमें-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
श्रीलंका- लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, लाहिरु कुमारा, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *