ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्रिकेट का टी10 प्रारूप बेहतर: इयोन मोर्गन

0

लंदन, 06 मई (हि.स.)। अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन का कहना है कि क्रिकेट का 10 ओवर का प्रारूप एक वैश्विक बहु खेल प्रतियोगिता के लिए बढ़िया साबित होगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक जैसे बड़े खेल मंच पर पूरे टूर्नामेंट को 10 दिन में पूरा किया जा सकता है।
मॉर्गन ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एक चीज जो टी10 को बाकी सभी प्रारूपों से अलग बनाती है वह यह है कि आप इसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों में आराम से 10 दिन के भीतर खतम कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘समय की इतनी कम सीमा में अगर आप आठ दस दिनों में एक क्रिकेट टूर्नामेंट खेल सकते हैं तो यह वास्तव में इसे आकर्षक बनाता है और उससे भी उपर यह बहुत आकर्षक होगा।’
1900 के ओलंपिक खेल और 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट भी क्रिकेट खेला गया था। मगर यह ज्यादातर बहु खेल प्रतियोगिताओं में अनुपस्थित रहा है। बर्मिंघम में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की एक टी20 प्रतियोगिता होगी, लेकिन मॉर्गन का कहना है कि टी10 प्रारूप टी20, 50 ओवर और टेस्ट क्रिकेट की तुलना में बेहतर होगा। 33 साल के मॉर्गन ने अबू धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स टीम की कप्तानी भी की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *