गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन ने बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया : भानुका राजपक्षे

0

अबू धाबी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे का मानना है कि टी 20 विश्व कप 2021 में नामीबिया पर मिली जीत में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उनके बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया, लेकिन वह अभी भी टीम से सुधार देखना चाहते हैं।

महीश थीक्षना और वानिंदु हसरंगा की फिरकी के दम पर श्रीलंका ने आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में नामीबिया को 19.3 ओवर में 96 रन पर समेट दिया। थीक्षना ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन, जबकि हसरंगा ने इतने ही ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके। लाहिरु कुमारा ने भी 3.3 ओवर में सिर्फ नौ रन खर्च कर दो सफलता हासिल की। चमिका करूणारत्ना और दुश्मंता चमीरा को एक-एक सफलता मिली। जवाब में श्रीलंका ने 13.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजपक्षे के साथ चौथे विकेट के लिए अटूट 74 रन की साझेदारी करते हुए श्रीलंका को बड़ी जीत दिलाई। फर्नांडो ने 28 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए, जबकि राजपक्षे ने 27 गेंदों में 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली।

आईसीसी ने राजपक्षे के हवाले से कहा, “यह हमेशा किसी भी टीम और किसी भी व्यक्ति के लिए सीखने की अवस्था है। हम सभी प्रदर्शन से खुश नहीं हो सकते क्योंकि हमें कई हिस्सों में सुधार करने की आवश्यकता है। लेकिन हम फ्रंट-लाइन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में खुश हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने हमारे लिए टोन सेट किया और इसने हमारे बल्लेबाजों का काम आसान बना दिया।”

उन्होंने कहा, “हम पावरप्ले में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की बात आती है तो थोड़ी चिंता होती है – वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यह हमारे पक्ष में नहीं है।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *