वेंलिग्टन, 03 नवम्बर (हि.स.)। न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 21 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पहला टी-20 सात विकेट से जीता था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 176 रन बनाया,जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवरों में 155 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे मिशेल सैंटनर। सैंटनर ने 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
177 रन का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए डेविड मलान ने 39, क्रिस जॉर्डन ने 36 और कप्तान इयोन मोर्गन ने 32 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर के तीन विकेटों के अलावा कप्तान टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन और इश सोढ़ी ने दो-दो जबकि डेरील मिशेल ने एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से जेम्स नीशाम और मार्टिन गुप्टिल के तेज तरार्र पारियों की मदद से आठ विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर बनाया। नीशम ने 22 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 जबकि गप्टिल ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के के सहारे 41 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर ने 28-28 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन, सैम कुरेन ने दो और शाकिब महमूद, आदिल राशिद तथा लेविस ग्रेगोरी ने एक-एक विकेट चटकाए।