देश में 69 फीसदी मरीजों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को लेकर देश में किए गए अब तक की जांच में 69 फीसदी कोरोना पॉजिटिव में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक देश में सिर्फ 31 फीसदी लोगों में ही कोरोना के लक्षण पाए गए। आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. रमण आर गंगाखेडकर ने बताया कि कोविड को लेकर विश्व में अभी तक एक ही स्टडी की गई है जिसके अनुसार इस संक्रमण से ग्रस्त 80 प्रतिशत लोगों में इसके लक्षण या तो दिखाई नहीं देते या कम लक्षण दिखाई देते हैं। देश में अबतक किए गए टेस्ट के अनुसार भी सिर्फ 31 फीसदी लोगों में ही संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए हैं औऱ बाकी 69 प्रतिशत मरीजों में लक्षण नहीं पाए गए।
डॉ. गंगाखेडकर ने कहा कि यह बीमारी साढे तीन महीने पहले वजूद में आई है, इसे लेकर ज्यादा जानकारी अभी मौजूद नहीं है लेकिन इस दिशा में विज्ञान तेजी से अध्ययन करने में जुटा है। इस बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक 70 कोशिशों में 7 वैक्सीन मानव ट्रायल तक पहुंची है। अब मानव ट्रायल शुरू हो चुका है।