सिडनी टेस्ट : भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमटी

0
जसप्रीत बुमराह

सिडनी : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का सिलसिला जारी है । मैच के पहले ही दिन पूरी टीम अपनी पहली पारी में मात्र 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । हालत ये रही कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पिछले मैच की तरह ही आते-जाते रहे ।

भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि वो क्रीज पर जम चुके हैं और अपनी टीम को संकट से उबार सकते हैं तभी वो एक फिर से एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए । इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका ।

पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 8वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (04) और यशस्वी जायसवाल (10) पवेलियन लौट गए।

राहुल को मिचेल स्टॉर्क और यशस्वी को स्टॉक बौलैंड ने पवेलियन भेजा। इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया, हालांकि 57 के कुल स्कोर पर गिल 20 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने।

विराट कोहली बल्ले से एक बार फिर असफल रहे और 72 के कुल स्कोर पर केवल 17 रन बनाकर बोलैंड का दूसरा शिकार बने। यहां से पंत और जडेजा ने 44 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 120 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पंत को बोलैंड ने अपना तीसरा शिकार बनाया। पंत ने 40 रन बनाए।

इसी ओवर की अगली गेंद पर बोलैंड ने नीतीश रेड्डी (00) को भी पवेलियन भेज मैच में अपना चौथा विकेट लिया। संभलकर खेल रहे जडेजा भी 134 के कुल स्कोर पर 26 रन बनाकर मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। 148 के स्कोर पर वाशइंगटन सुंदर 14 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। प्रसिद्ध कृष्णा (03) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टॉर्क की गेंद पर सैम कोंस्टास को कैच दे बैठे।

आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट खेले और टीम का स्कोर 185 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पैट कमिंस ने बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया। बुमराह ने 22 रन बनाए। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टॉक बोलैंड ने 4, मिचेल स्टॉर्क ने तीन, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया । पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है । ऑस्ट्रेलिया के आउट होने वाले खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा हैं जिन्हे कप्तान जसप्रीत बुमराह ने के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराया ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *