पुरुष टेस्ट मैच में पहली महिला मैच अधिकारी बनीं क्लेयर पोलोसाक

0

सिडनी,07 जनवरी (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक शुरुआत की गई,दरअसल इस मैच में क्लेयर पोलोसाक चौथे अंपायर की भूमिका निभा रही हैं। इसी के साथ वह पुरुष टेस्ट मैच में उतरने वाली पहली महिला बन गईं।

 इससे पहले पुरुष एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिविजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी। इसके अलावा पोलोसाक ऑस्ट्रेलिया में 2017 में पुरुषों के घरेलू लिस्ट-ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला भी हैं।
 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की श्रृंखला के तीसरे मैच में दो पूर्व तेज गेंदबाज पॉल रिफेल और पॉल विल्सन मैदानी अंपायर की भूमिका में हैं, जबकि ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड तीसरे (टेलीविजन) अंपायर हैं। डेविड बून मैच रेफरी के तौर पर मौजूद हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *