सिडनी टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमटी, भारत को 4 रन की मिली बढ़त

0
सिडनी टेस्ट

सिडनी : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां शनिवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेट दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 4 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 9 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया। उस्मान ख्वाजा केवल 2 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने।

बुमराह ने इसके बाद 15 के कुल स्कोर पर मार्नश लाबुशेन (02) को पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। 35 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड कुछ खास नहीं कर सके और केवल 4 रन बनाकर 39 के कुल स्कोर पर सिराज का दूसरा शिकार बने।

यहां से स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की, हालांकि 96 के कुल स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने स्मिथ को आउट कर भारत को बड़ी राहत दिलाई।

स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी और वेबस्टर ने छठे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 137 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। कैरी ने 21 रन बनाए। 161 के कुल स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने कप्तान पैट कमिंस (10) को चलता कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई।

एक तरफ गिर रहे विकेटों के बीच दूसरे छोर पर खड़े वेबस्टर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। 164 के कुल स्कोर पर नीतीश रेड्डी ने मिचेल स्टॉर्क को आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। स्टॉर्क के आउट होने के बाद 166 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने वेबस्टर को भी पवेलियन भेज दिया। वेबस्टर ने 57 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

181 के कुल स्कोर पर सिराज ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का समापन किया।भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3, जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिया।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। पंत के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। बोलैंड के अलावा मिचेल स्टॉर्क ने तीन, पैच कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *