कोलंबो, 03 अगस्त (हि.स.)। श्रीलंका क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से छह भारतीयों को गिरफ्तार है। इन पर सोने की तस्करी का आरोप है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनके पास से 17 मिलियन रुपये की कीमत का सोना बरामद किया। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र द कोलंबो पेज के मुताबिक चार भारतीयों 1.06 किलो सोने के साथ भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया। साथ ही श्रीलंकाई पुलिस ने अभियान चलाते हुए दो अन्य भारतीयों को भी 1.370 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई तब की गई जब संदिग्ध टूरिस्ट वीजा पर श्रीलंका से भारत लौटने की तैयारी में थे।
श्रीलंकाई पुलिस ने कहा कि संदिग्धों को भंडारनायके हवाईअड्डे पर श्रीलंका के कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।