मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान को निमंत्रण नहीं, पाकिस्तान ने किया नजरंदाज.
कराची, 28 मई (हि.स.)। भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को न्योता नहीं दिया है। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को 30 मई को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
हालांकि पाकिस्तान ने इस अपमान को नजरंदाज किया है। समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अवसर पर म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल, मालदीव और भूटान के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इतना ही नहीं इस बार किर्गिस्तान को भी न्योता दिया गया है।
विदित हो कि साल 2014 के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान समेत सभी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया गया था। उस समय पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्म कुरैशी ने सोमवार शाम समाचार चैनल जियो न्यूज को दिए साक्षात्कार में बताया कि पिछले साल इमरान खान के चुनाव जीतने के बाद नरेन्द्र मोदी ने उन्हे बधाई दी थी और पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध पारस्परिक आदान-प्रदान पर आधारित हैं और इमरान खान ने सद्भावना के तहत प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि बिम्सटेक का मतलब बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल ऐंड इकॉनमिक को-ऑपरेशन है। मतलब बंगाल की खाड़ी के निकट बसे देश जिनकी सरहदें भारत से सटे है। बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड इसमें शामिल हैं।