रायपुर : एम्स के आयुर्वेद विभाग में 29 को स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम

0

रायपुर , 26 अक्टूबर (हि.स.)। एम्स रायपुर के आयुर्वेद विभाग द्वारा 29 अक्टूबर को को एक माह से 16 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित होगा।

आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार राय ने बताया कि आयुर्वेद में स्वर्ण प्राशन का बढ़ते बच्चों के लिए विशेष महत्व है। यह शुद्ध स्वर्ण के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का मिश्रण है। इसका सेवन केवल पुष्य नक्षत्र के दिन मुहूर्त के अनुसार किया जाता हैI जिससे मस्तिष्क की तंत्रिकाएं मजबूत होती हैं, स्मरण शक्ति और रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही यह मौसमी बीमारियों से भी सुरक्षित रखता है।

कार्यक्रम के लिए पूर्व में पंजीयन करवाना आवश्यक है। एम्स के ए-ब्लॉक के बेसमेंट में संचालित विभाग में केवल प्रथम पांच सौ पंजीकृत लाभार्थियों को स्वर्ण प्राशन की सुविधा दी जाएगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *