देहरादून, 01 जनवरी। (हि.स)। शहरों की सफाई व्यवस्था को कसौटी पर कसने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के सेमीफाइनल में उत्तराखंड के कैंट चमके हैं। सर्वेक्षण के पहले और दूसरे क्वार्टर में लैंसडाउन, नैनीताल, अल्मोड़ा जैसे कैंट शानदार ढंग से उभरकर सामने आए हैं। हालांकि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतिम नतीजे इस महीने के आखिरी में निकलकर आएंगे। इससे पहले, तीसरा क्वार्टर और फिर फाइनल सर्वे बताएगा कि सफाई की इम्तिहान में किसने बाजी मारी है। जहां तक नगर निगमों का सवाल रहा है, देहरादून ने असाधारण ढंग से अपने भीतर सुधार को प्रस्तुत किया है। पिछले तीन सालों में स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्तराखंड में नंबर वन आने वाला रुड़की इस बार देहरादून से पिछड़ गया है।
इन स्थितियों के बीच, स्वच्छ सर्वेेक्षण के संबंध में खास अनुभव रखने वाले नगर विकास विभाग के अफसरों का मानना है कि फाइनल सर्वे के बाद कई ऐसे शहर आगे आ जाएंगे, जो दो राउंड मेें पीछे दिख रहे हैं। दरअसल, इन दो राउंड में नगर निकायों ने सफाई के लिए वेबसाइट के जरिये नंबरों के लिए क्लेम किया है। इसके बाद केंद्रीय टीम ने पब्लिक से फीडबैक लेकर अपने नतीजे निकाले हैं। अंतिम राउंड में टीम नगरों में सफाई का भौतिक सत्यापन करेगी। अच्छी स्थिति में होने के बावजूद कई नगर निकाय खुद को बेहतर ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पाए।
62 कैंट में लैंसडाउन रहा नौवें नंबर पर
-स्वच्छ सर्वेक्षण में कैंट की अलग श्रेेणी बनाई गई है। देश भर के 62 कैंट में लैंसडाउन कोे नौवां स्थान मिला है। नैनीताल को 15, अल्मोड़ा कोे 19, रानीखेत को 23 और मसूरी को 28 वां स्थान हासिल हुआ है।
छोटे निकायों में मुनिकीरेती का जलवा
-25 हजार से कम आबादी वाले छोटे निकायों में मुनिकी रेती ने 705 शहरों मेें दूसरा स्थान हासिल किया है। छोटे निकायों में पूर्व के सर्वेक्षणों में जोशीमठ, अगस्तयमुनि, गौचर जैसे निकाय शानदार प्रदर्शन करते थेे, लेकिन दो क्र्वाटर में ये निकाय पिछड़ते दिखे हैं।
देहरादून 4277 शहरों में 499 वें स्थान पर
-स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून ने सफाई की स्थिति में शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार केंद्र सरकार ने छोटे बडे़ सभी निकायों की ओवरऑल रैकिंग जारी की है। इसमेें 4277 शहरों को लिया गया। देहरादून 499 स्थान पर रहा है। पिछली बार सिर्फ 425 शहरों की ओवरऑल रैकिंग जारी की गई थी, जिसमें दून का नंबर 384 रहा था।